Friday, 16 February 2018

अल्लाउद्दीन

अलाउद्दीन खलजी के बारे मे महत्वपूर्ण कथन जरूर ध्यान से पढ़े -----
अलाउद्दीन खिलजी को ' विश्व का सुल्तान ' ,' युग का विजेता ' ,'जनता का चरवाहा ' किसने कहा।- अमीर खुसरो
"अलाउद्दीन के देवता तुल्य सूर्य से पृथ्वी अत्याचारों से मुक्त हो गई ।"-जोधपुर संस्कृत अभिलेख
मोहम्मद हबीब ने कहा कि " मध्यकालीन भारत के राजनीतिक इतिहास की शुरुआत अलाउद्दीन खिलजी से होती है ।"
"अलाउद्दीन खिलजी भारत का पहला मुसलमान सम्राट था।" -एस आर शर्मा
"अलाउद्दीन को भारत का पहला तुर्की सम्राट मानते हुए इसकी तुलना जर्मनी के बिस्मार्क से करते हैं ।"-आशीर्वाद लाल श्रीवास्तव
" अलाउद्दीन खिलजी के साथ ' सल्तनत का साम्राज्यवाद ' शुरू होता है ।"बुल्जले हेग
"अलाउद्दीन का शासनकाल लज्जा पूर्ण था।"- स्मिथ
"अलाउद्दीन अशिक्षित था।"-जियाउद्दीन बरनी ने कहा है
"अलाउद्दीन सुल्तान बनने के बाद व्यक्तिगत रूप से पढ़ना शुरू किया और फारसी सीखा था ।"- फरिश्ता
अलाउद्दीन खिलजी ने कहा कि-" यद्यपि मैने कुरान नहीं पढ़ा है नहीं कभी रोजा रखता हूं ना ही कभी शुक्रवार की नमाज में शामिल होता हूं फिर भी मैं सच्चा मुसलमान हूं।"
"बाजार व्यवस्था के माध्यम से अलाउद्दीन खिलजी ने सारे देश का खून निकालकर राजधानी का पेट भरा था ।"-एस आर राय
" फिरऔन ( मिस्र का शासक ) जितना निरपराध रक्त बहाने के लिए दोषी ठहराया गया उससे भी कहीं ज्यादा निरपराध रक्त अलाउद्दीन खिलजी ने बहाया था।"- जियाउद्दीन बरनी
अलाउद्दीन खिलजी को ' सल्तनत काल का समुद्रगुप्त ' कहा - स्टैनले लेनपुल
अलाउद्दीन का समकालीन संत शेख वशीर ने कहा कि - "अलाउद्दीन खिलजी का साम्राज्य का आधार स्थाई नहीं था।"
जियाउद्दीन बरनी अलाउद्दीन खिलजी की बाजार नियंत्रण व्यवस्था के बारे में कहता है कि-" मंगोलों के हमले रोकने के लिए अलाउद्दीन खिलजी ने एक बड़ी सेना रखी थी। दूसरे उसे इस सेना व सैनिकों को कम वेतन पर जीवित भी रखना था। अतः इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु वस्तुओं के मूल्य को नियंत्रित करने थे जिसकी पूर्ति बाजार व्यवस्था के माध्यम से की।"
" बाजारों पर अलाउद्दीन के नियंत्रण का प्रमुख कारण हिंदुओं को दंड देना था क्योंकि अधिकांश व्यापारी हिंदू थे।"- जियाउद्दीन बरनी
"अलाउद्दीन की बाजार नियंत्रण व्यवस्था का मुख्य उद्देश्य जनता को राहत पहुंचाना था ।"-अमीर खुसरो
" जनता को सुख पहुंचाने के लिए अलाउद्दीन खिलजी ने बाजार व्यवस्था की शुरुआत की।" शेख नसीरुद्दीन
अलाउद्दीन खिलजी की भू-राजस्व व्यवस्था को ' ग्रामीण क्रांति' के रूप में परिभाषित किया।- मोहम्मद हबीब ने
" अलाउद्दीन ने भू-राजस्व नगदी के रूप मे बसूला उसके काल में कोई भी भुनभुनाने या शोर मचाने की हिम्मत नहीं कर सकता था ।" अलाउद्दीन की भू-राजस्व वसूली के बारे में यह किसने कहा है।- शम्स सिराज अफीफ
" अलाउद्दीन खिलजी का मकसद कमजोरों पर ताकतवरों के करों का बोझ पड़ने से रोकना था।" जमींदारों से उनके अधिकार छीनने संबंधी अलाउद्दीन के मकसद सम्बंधित यह कथन किसने कहा जियाउद्दीन बरन

No comments:

Post a Comment