विश्व इतिहास :: 115 questions..
1. पुनर्जागरण शब्द 'Renaissance ' शब्द का प्रयोग करके बना है जिसका शाब्दिक अर्थ है -- पुनर्जन्म (अतीत की पुनर्स्थापना )
2. इसकी शुरुआत 14-15 वीं शताब्दी में इटली के फ्लोरेंस नगर से हुई ।
3. फ्रांसीसी इतिहासकार मिशलेट ने सबसे पहले इसके लिए पुनर्जागरण शब्द का प्रयोग किया था ।
4. बुर्कहार्ट नामक इतिहासकार ने इसे क्रांतिकारी परिवर्तन कहा था ।
5. फ्लीयर आबेलर - 1079 से 1142 फ्रांसीसी विचारक
रोजर बेकन - 1212 से 1294 इंग्लैंड
दांत - 1265 से 1321 इटली के विचारक
6. 11-13 वीं शताब्दी के मध्य ईसाईयों तथा मुस्लिमों के बीच लड़े गए युद्धों को क्रुसेड/धर्मयुद्ध कहा जाता है ।
7. रोजर बेकन के अनुसार - ' सत्य सत्ता की नही काल की पुत्री है ' ।
8. कस्तुंतुनिया/इंस्ताम्बुल पर 1453 ई• मे तुर्कों का अधिकार, इससे पहले यह बाइजेस्टाइन साम्राज्य का भाग था ।
9. इरेस्मस एक मानववादी विचारक, इसे मानववादियों का राजकुमार भी कहा जाता है ।हालैंड का निवासी - 1466 से 1536, प्रमुख रचना "इन द प्रेज ऑफ फाली"
10. दांत की रचना - डिवाइन कामेडी, वीतानोआ, द मोनार्किया ।
इसे इतालवी पध (Poetry) का पिता भी कहते है ।
11. बुकासियो जिसे इटालियन गध (Prose) का पिता कहा जाता है ने अपनी रचना 'डेकेमेरोन' में ब्लैकडेथ का वर्णन किया है
12. 1348 में ब्लैकडेथ से पूरा युरोप प्रभावित (आर्थिक संकट)
13. जाफरे चौसर 1340-1400 ई• को अंग्रेजी कविता का पिता कहा जाता है ।
इसने 'सोनेट' को जन्म दिया तथा सबसे महत्वपूर्ण रचना "कैण्टबरी टेल्स" है ।
14. लियोनार्दो द विंची एक चित्रकार, इटली का निवासी, प्रमुख कृति - मोनालिसा, द लास्ट सपर ।
माइकल एंजेलो - द लास्ट जजमेंट, रफेल - जीसस की माँ मेडोना
15. इंग्लैंड के विलियम हर्वे (1578-1657) ने रक्त परिसंचरण (Blood Circulation) की खोज की ।
16. 1477 ई• मे जर्मन पादरी जाॅन गुटेनबर्ग ने छापेखाने का आविष्कार किया ।
17. वाल्टेयर को प्रथम आधुनिक इतिहासकार माना जाता है ।
18. एडम स्मिथ - Wealth of Nations का लेखक 1776 में । मुक्त अर्थव्यवस्था का पक्षधर तथा पूंजीवाद का जनक । (British)
मांटेस्क्यू को पहला राजनीतिक विज्ञानी माना जाता है । Subject of Laws तथा Sprit of Laws का लेखक.
रूसो एक फ्रांसीसी दार्शनिक - Social Contract, Discourse on Science & Arts तथा असमानता के उद्गम पर विवेचना प्रमुख पुस्तक । "समानता स्वतंत्रता तथा भातृत्व " का नारा दिया
Man is born free but everywhere he is in chain - रूसो की प्रसिद्ध उक्ति ।
इमैन्युल काण्ट एक जर्मन दार्शनिक - Coitique of pure Reason, Judgement, Practical reason Metaphysics, Eternal Peace का लेखक
डेविड रिकार्डो - लगान सिद्धांत (British), माल्थस - जनसंख्या सिद्धांत (British)
राबर्ट ओवेन - The new view of Society, The book of new moral world (British)
टॉमस पेन - Rights of Man (USA)
19. कोमोडोर पेरी ने 1853 मे जापान के द्वार शेष विश्व के लिए खोल दिए ।
20. जान वाइक्लिफ को - The morning star of Reformation कहा जाता है ।
21. 1555 ई• की आक्सबर्ग की संधि मे पोप ने जर्मनी मे लुथरवाद/प्रोटेस्टेटवाद को वैधानिक मान्यता दी ।
22. काल्विन को 'प्रोटेस्टैंट पोप' कहा जाता है ।
23. ट्रैण्ट कौंसिल 1545 इटली में कैथोलिक धर्म सुधार से संबंधित है ।
24. अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक संघ की स्थापना 1864 में लंदन में । इसे 1st International भी कहते है तथा इसे 1876 में समाप्त कर दिया था । 1889 में 2nd international की पेरिस में स्थापना ।
1919 में 3rd international की स्थापना तथा इसे काॅमिन्टर्न नाम दिया गया ।
4t International की स्थापना ट्रांस्की ने की थी ।
25. 1871 में फ्रांस - प्रशा युद्ध तथा पेरिस कम्युन की स्थापना ।
26. 1945-1985 का समय समाजवादी लोकतंत्र के लिए प्रसिद्ध ।
27. गुलाबों का युद्ध दो ब्रिटिश सामन्त परिवारों लंकास्ट्रिय तथा यॉर्कशायर के बीच सत्ता संघर्ष 1455-1485 के मध्य ।
28. मैग्नाकार्टा - 1215 मे ब्रिटिश राजा जाॅन द्वारा सामंतो की मांग को मानना । इसे स्वतंत्रता की शुरुआत उदारवाद के साथ भी कहते हैं ।
29. इंग्लैंड की शानदार या रक्तहीन क्रान्ति 1688 में
30. 16 दिसंबर 1773 को बोस्टन टी पार्टी की घटना ।
31. 1781 में फ्रांसीसी नौसेना (लफायते के नेतृत्व में) की सहायता से जार्ज वाशिंगटन ने यार्क टाऊन के युद्ध में लार्ड कार्नवालिस को हराया । 1783 में पेरिस की संधि ।
32. No Taxation Without Representation अमेरिका क्रांतिकारियों का नारा ।
33. फ्रांसीसी शासक लुई 16वें का संबंध बुर्बो वंश से ।
34. 30 अप्रैल 1787 को जार्ज वाशिंगटन अमेरिका के प्रथम राष्ट्रपति बने ।
35. ब्रिटेन में टोरी उदारवाद तथा यंग इंग्लैंड पार्टी की स्थापना डिजरायली द्वारा ।
36. "हंगरी फिफ्टीन" 1845-1850 के मध्य इंग्लैंड में अकाल का समय ।
37. 12 अप्रैल 1861 को अमेरिका में गृहयुद्ध की शुरुआत
1 जनवरी 1863 को अब्राहम लिंकन ने दास प्रथा को समाप्त कर दिया ।
9 अप्रैल 1865 को अमेरिकन गृहयुद्ध समाप्त तथा दक्षिणी राज्यों के सेनापति राबर्ट ली का आत्मसमर्पण ।
14 अप्रैल 1865 अब्राहम लिंकन की जान विकलीज बुथ नामक युवक ने हत्या कर दी ।
38. 'लाबरे द काशे' फ्रांस में एक वारण्ट जिसके तहत किसी को भी गिरफ्तार किया जा सकता था ।
39. फ्रांसीसी किसानों पर लगने वाले कर :- टैले – भूमिकर, टाइथ - धार्मिक कर, गैबेल - नमक कर
40. सिताया (नागरिक), ल्वा (कानून), पैत्रई (मातृभूमि)
फ्रांसीसी क्रांति के समय क्रांतिकारी शब्द । 14 जुलाई 1789 को बस्तील का घेराव ।
41. 1792 मे फ्रांसीसी कंवेशन 2 भागों में विभाजित हो गई -- राजतंत्र समर्थक तथा रैडिकल ।
रैडिकल का भी आगे दो भागों में बंट गया -- जिरोंदस्त तथा जैकोबियन
42. 1793 में जैकोबियन दल ने राबर्सपियर के नेतृत्व में फ्रांस मे आंतक का राज्य स्थापित ।
राबर्सपियर ने हरबर्ट व दांते को मृत्युदंड दिया तथा मृत्युदंड के लिए 'गुलेटिन' का प्रयोग करते थे ।
43. जून 1793 मे राबर्सपियर की हत्या फ्रांस मे थर्मोडोरियन प्रतिक्रिया के नाम से प्रसिद्ध ।
44. जिरोंदस्त दल का नामकरण फ्रांस के प्रांत जिरोंद के नाम पर
जैकोबियन दल - फ्रांस के चर्च जैकब के नाम पर
45. नेपोलियन का जन्म 1769 में भूमध्य सागर स्थित कोर्सिका द्वीप में ।
1799 में नेपोलियन ने फ्रांस से डायरेक्टरी शासन का अंत कर दिया ।
Man of Destiny -- नेपोलियन
1800 में पेरिस में नेपोलियन ने बैंक ऑफ फ्रांस की स्थापनाकी ।
कौनकोरडेट संधि चर्च व नेपोलियन के बीच 1801 में । महाद्वीपीय व्यवस्था - ब्रिटेन को आर्थिक रूप से घेरने की नेपोलियन की योजना ।
1815 में इंग्लैंड तथा फ्रांस के बीच वाटरलू का युद्ध, नेपोलियन की हार तथा बंदी बनाकर सेंट हेलेना द्वीप पर कैद किया गया जहा 1821 मे मृत्यु हो गई ।
46. मुनरो सिद्धांत -- 1822 में अमेरिकन राष्ट्रपति मुनरो ने दिया । इसके अनुसार किसी भी अमेरिकी देश पर आक्रमण USA पर आक्रमण माना जाएगा ।
47. 1815 -1848 का समय युरोप मे मेटरनिख युग के रूप में प्रसिद्ध, ये आस्ट्रिया के प्रधानमंत्री थे ।
48. ब्रिटेन में जनांकिकीय क्रांति – 1740, औधोगिक क्रांति - 1760 में शुरुआत ।
49. ड्रिल मशीन - जेप्रोटेल – 1699, मिश्रित फसल प्रणाली - लाऊनशैड , थ्रेसर मशीन - विह्सटले - 1793
फ्लाइंग शटल - जान हे – 1733, स्पिनिंग जेनी - जेम्स हरग्रीव्ज – 1764, वाटर फ्रेम - रिचर्ड कार्टराइट - 1769
काटन जिन - ऐली ह्टिले – 1793, भाप का ईंजन - जेम्स वाट - 1769
कोक (लकड़ी का कोयला) - अब्राहम डर्बी तथा जान रोबक - 1750
स्टील बनाने की विधि/ बेसेमर प्रक्रिया - हेनरी बेसेमर - 1856
सड़क बनाने की विधि - मकाडम – 1810, वाष्प चालित नौका - राबर्ट फुल्टन - 1807
गैसोलीन/पैट्रोल की खोज - निकोलस आटो , तार यंत्र - सैमुअल मोर्स – 1844, टेलिफोन - ग्राहम बेल - 1876
50. जापान में प्रथम रेलवे का परिचालन 1872 में टोकियो तथा याकोहामा के बीच ।
51. बाल्थम प्रणाली - USA के मेसाचुसेटस के बाल्थम नगर में शुरूआत । इसमें एक ही कारखाने में कताई, बुनाई, रंगाई और छपाई का काम एक साथ होता है ।
52. न्युयार्क स्टॉक एक्सचेंज को वाल स्ट्रीट भी कहते है ।
53. जालवरीन - 1850 में जर्मनी में शुरू की गई केन्द्रीय चुंगी व्यवस्था ।
कार्टेल - जर्मनी में पूंजीवादी सयुंक्त व्यापारिक संस्थान ।
54. आर्टेल व्यवस्था - रूस में सामुहिक खेती , गोस्पलान - रूसी योजना आयोग
स्तखानोववादी आंदोलन - रूसी खनन विधि जिसमे शारीरिक श्रम के बजाय तकनीकी कौशल को महत्व दिया गया ।
55. पीपल्स बैंक ऑफ चाईना का गठन 1950 में ।
56. इटली का एकीकरण 1860 में । गैरीबाल्डी, काऊंट कावूर तथा मैजिनी द्वारा ।
57. युरोप का बीमार तुर्की को कहा जाता है ।
58. क्रीमिया का युद्ध विश्व इतिहास का सबसे निरर्थक युद्ध - रूस तथा इग्लैंड + फ्रांस + आटोमन साम्राज्य के बीच 1853 - 1856 में ।
59. फ्लोरेंस नाइटिंगेल को "लेडी विद लैम्प" कहा जाता है, इन्होंने रेडक्रॉस की स्थापना की थी ।
60. 1912 में तुर्की के विरुद्ध बाल्कन राज्यों ने बाल्कन संघ बनाया ।
61. यंग इटली - जोसेफ मैजिनी – 1831, लाल कुर्ती संगठन - गैरीबाल्डी
62. सात सप्ताह के युद्ध का संबंध जर्मनी के एकीकरण से
11 सितंबर 1870 को प्रशा व फ्रांस के बीच सीड़ान का युद्ध । फ्रांस की पराजय ।
18 जनवरी 1871 को प्रशा के सम्राट विलियम प्रथम को जर्मन सम्राट घोषित किया गया था ।
63. 1822 में ब्राजील की स्पेन से स्वतंत्रता ।
64. बेल्जियम के शासक लियोपोल्ड 2nd ने सबसे पहले अफ्रीकी औपनिवेशवाद में रूचि दिखाई ।
ब्रिटेन के अफ्रीकी उपनिवेश - मिस्र, सूडान, दक्षिण अफ्रीका, रोडेशिया, केन्या, युगांडा, नाइजीरिया, गोल्ड कोस्ट ।
फ्रांसीसी उपनिवेश - अल्जीरिया, ट्यूनीशिया, मोरक्को, आइवरी कोस्ट, फ्रेंच कांगो, सहारा रेगिस्तान ।
65. बोअर - केप कालोनी में खेती करने वाले डच लोग बोअर कहलाते थे । 1899 - 1902 के बीच बोअर युद्ध, 1902 में वेरिनिगिंग की संधि से अंत ।
66. 1896 में इटली एडोवा के युद्ध में अबीसीनीया (इथोपिया) से हार गया ।
67. 1899 - 1900 में चीन मे बक्सर विद्रोह ।
68. 1661 में अमेरिका मे दास व्यापार को कानूनी मान्यता मिली । 1863 में समाप्त ।
69. दक्षिण अफ्रीका = केप कालोनी + नटाल + आरेंज फ्री स्टेट + ट्रांसवाल
70. इंडोनेशिया = जावा + सुमात्रा + काली मर्तन + सुलवेसी + इटियन जावा
1927 में डाॅ• सुकर्णो ने इंडोनेशियाई राष्ट्रीय पार्टी का गठन व 1947 में इंडोनेशिया से डच शासन की समाप्ति ।
15 अगस्त 1950 को इंडोनेशिया गणतंत्र बना (भारत व दक्षिण कोरिया का स्वतंत्रता दिवस) ।
71. 1848 में कार्ल मार्क्स ने कम्युनिस्ट मेनिफेस्टो लिखी
72. चर्च ऑफ नेटिविटी - फ्रांस व रूस के बीच बेथलेहम की व्यवस्था को लेकर विवाद ।
73. द्रेफ्यू कांड - फ्रांसीसी सेना में द्रेफ्यू नामक यहुदी कप्तान के विरुद्ध विद्रोह की घटना ।
74. खुनी रविवार - 1905 में रूसी शासक निकोलस 2nd से मास्को में मिलने आए मज़दूरों पर गोलीकांड की घटना
ड्युमा - रूसी संसद
1915 में जरीना व रास पुतिन षड्यंत्र । रास पुतिन की हत्या ।
75. 15 मार्च 1917 को रूस मे एलेक्जेंडर केरेंस्की ने सरकार का गठन किया ।
6 नवंबर 1917 को लेनिन ने तख्तापलट किया ।
76. रूस में लाल सेना का गठन ट्रांस्की ने लेनिन के सहयोग के लिए ।
चका - रूस में विद्रोहियों की सुनवाई के लिए बनाई गई विशेष अदालत ।
77. 1921 में लेनिन ने नई आर्थिक नीति की घोषणा की (Five year plan), प्रथम पंचवर्षीय योजना का समय 1928 -1933 रहा ।
78. मुसोलिनी ने 1919 में फासीवादी दल की स्थापना की । 1922 में इटली का प्रधानमंत्री बना ।
ओबरा - फासीवाद विरोधियों दमन करने वाली संस्था ।
1929 में पोप पिअस 11वें तथा मुसोलिनी के बीच समझौता । वेटिकन सिटी को पोप का स्थायी निवास माना गया ।
1943 में रोम में मुसोलिनी की गोली मारकर हत्या कर दी गई ।
79. मेनशेविक दल - अल्पसंख्यक समाजवादी रूस में, बोल्शेविक दल - बहुसंख्यक समाजवादी रूस में
80. फ्रांसीसी प्रधानमंत्री क्लीमेंशु को राजनीति का शेर कहा जाता है ।
81. लोकार्नो पैक्ट - 1925 में इटली की सुरक्षा संबंधित घोषणा ।
82. स्पेन में गृहयुद्ध 1936 - 1939 ई• के बीच जर्मनी व इटली के सहयोग से जनरल फ्रेंको ने किया ।
83. नवम्बर 1918 में जर्मन सम्राट केसर विलियम 2nd प्रथम विश्वयुद्ध मे हार के कारण देश छोड़कर हालैंड भाग गया ।
84. फरवरी 1919 में जर्मनी के वाइमर नामक स्थान पर समाजवादी प्रजातांत्रिक दल ने की इसे वाइमर संविधान भी कहते हैं ।
85. 1920 ई• मे हिटलर ने म्यूनिख में नेशनल सोशलिस्ट जर्मन वर्कर्स पार्टी की स्थापना की ।
86. 1923 में हिटलर की गिरफ्तारी तथा जेल में "मेरा संघर्ष" की रचना । स्वास्तिक (卐) नाजी दल का चिन्ह
87. 30 जनवरी 1933 को राष्ट्रपति हिंडनबर्ग ने हिटलर को चांसलर नियुक्त किया तथा इसी वर्ष हिंडनबर्ग की मृत्यु के पश्चात् हिटलर जर्मनी के राष्ट्रपति बना ।
88. हिटलर ने 'फ्युहरर' (एकमात्र नेता) की उपाधि धारण की ।
राइनस्टाग - जर्मन संसद , गेस्टापो - नाजी सरकार द्वारा गठित खुफिया पुलिस ।
89. 1935 में जर्मनी ने सार क्षेत्र, 1936 में राइनलैंड पर अधिकार किया ।
1937 में रोम-बर्लिन-टोक्यो धुरी का गठन (काॅमिन्टर्न विरोधी गठबंधन)(Axis power) ।
90. चीन मे प्रथम अफीम युद्ध 1839-42 तक ।
1900 में डाॅ• सनयात सेन ने 'थुंग मेंग हुइ' दुलकी स्थापना की ।
1911 में 'कुआमितांग दल' की स्थापना डाॅ• सनयात सेन ने की ।
91. चीनी साम्यवादी दल की स्थापना 1920 में माओत्से तुंग तथा लिओ चाओ ची द्वारा ।
1934 में माओ द्वारा 'लांग मार्च' चीनी तानाशाह च्यांग काई शेक के डरकर शैंसी प्रांत की ओर पलायन ।
92. लांग मार्च घटना का उल्लेख अमेरिकी पत्रकार 'एडमर स्नो' की पुस्तक "रेड स्टार ओवर चाइना" में मिलता है ।
च्यांग काई शेक ने 1949 में चीन से भागकर फारमोसा में शरण ली ।
1 अक्टूबर 1949 को चीन गणतंत्र घोषित ।, माओ त्से तुंग ने 1966-69 मे चीन में सांस्कृतिक आंदोलन चलाया ।
93. प्रथम विश्व युद्ध के नेता - अमेरिका -- वुडरो विल्सन , ब्रिटेन -- जार्ज लायड, फ्रांस -- क्लीमेंशु, इटली -- आरलैण्डो
94. वुडरो विल्सन ने 14 सूत्री कार्यक्रम दिया ।
95. 1st world war में पराजित देशों के साथ संधिया -
जर्मनी --- वर्साय की संधि , तुर्की --- सेब्र की संधि , बुल्गारिया --- नइयी की संधि
हंगरी --- तिआनो की संधि, आस्ट्रिया --- सैजरमें की संधि
96. डवास योजन - आर्थिक संकट के दौर में जर्मन आर्थिक संकट से । इसका नामकरण अमेरिकी सैनिक जनरल डवास के नाम पर ।
97. 2nd world war से संबंधित नेता ---- अमेरिका --- ट्रुमैन, रूस --- जोसेफ स्टालिन, चीन --- च्यांग काई शेक , ब्रिटेन --- विंस्टन चर्चिल, जर्मनी --- हिटलर , इटली --- मुसोलिनी ,जापान --- सम्राट हिरोहितो
98. 1945 में जर्मनी की समस्या पर पोट्सडैम सम्मेलन ।
99. 'शीत युद्ध' शब्द का प्रयोग पहली बार जार्ज ओरवेल ने "You & atomic bomb" में किया । इसका प्रकाशन 1945 लंदन ट्रिब्यून में किया गया ।
100. "मार्शल योजना" -- अमेरिकी विदेश मंत्री मार्शल द्वारा घोषित, 2nd world war के बाद पश्चिमी यूरोप के देशों को 530 करोड़ डॉलर की आर्थिक सहायता देने से संबंधित ।
101. 5 October 1947 को सोवियत संघ ने कम्युनिस्ट इन्फॉरमेशन ब्यूरो (काॅमिन्टर्न) का गठन किया जिसका केन्द्र बेलग्रेड (युगोस्लाविया) था ।
102. 1 अप्रैल 1949 को NATO (North Atlantic Treaty Organization) की वाशिंगटन मे स्थापना - कुल 12 देश - अमेरिका, इंग्लैंड, फ्रांस, बेल्जियम, कनाडा, इटली, डेनमार्क, आइसलैंड, नीदरलैंड, लक्जेमबर्ग, नार्वे, पुर्तगाल ।
1952 मे ग्रीस तथा 1955 मे पश्चिमी जर्मन भी शामिल ।
103. 26 जुलाई 1956 को मिस्र के शासक/राष्ट्रपति ने स्वेज नहर का राष्ट्रीयकरण किया ।
निर्माण 1859-1869 के बीच, निर्माता - फ्रांसिस डी लेलेप्स नामक ब्रिटिश इंजीनियर ।
104. 1957 में रूस ने अपना प्रथम कृत्रिम उपग्रह स्पुतनिक का प्रक्षेपण ।
105. 13 अगस्त 1961 को सोवियत संघ ने बर्लिन की दीवार बनवाई ।
9 नवंबर 1989 को यह गिराई गई तथा 3 October 1990 को जर्मनी का एकीकरण ।
106. क्यूबा मे 1940-59 तक बतिस्ता का शासन, 1959 मे फिदेल कास्त्रो ने साम्यवादी शासन की बागडोर संभाली तथा वर्तमान में फिदेल कास्त्रो के भाई राऊल कास्त्रो राष्ट्रपति ।
107. 1963 में रूस व अमेरिका के बीच हॉटलाइन की स्थापना ।
1968 में परमाणु अप्रसार सन्धि पर हस्ताक्षर ।
108. वियतनाम फ्रांसीसी उपनिवेश, 2nd world war के बाद 17वीं समानांतर इसे 2 भागों में विभाजित करती हैं ।
109. 1972 & 1979 में रूस तथा अमेरिका के बीच SALT - 1 & 2 सन्धि (Strategic Arms Limitation Treaty)
110. पूर्वोन्मुखी (ओस्तपोलतीक) नीति -- जर्मन चांसलर विलियम वांट की नीति जिसमें सोवियत संघ को यह आश्वासन दिया था कि युरोपीय देशो का हित केवल USA के अनुसरण में नही है ।
111. CIA - USA, MOSAD - ISRAEL. ISI - PAKISTAN, KGB - RUSSIAN, RAW/IB/CBI - INDIA
112. WATER GATE INCIDENT -- के कारण अमेरिकन राष्ट्रपति निक्सन को पद समय पूर्व छोड़ना पड़ा था ।
113. स्टार वार की नीति अमेरिका राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन ने शुरू की ।
114. रूसी राष्ट्रपति मिखाइल गोर्बाच्योव ने रूस मेंन सुधारवादी कार्यक्रम ग्लासनोस्त तथा पेरेस्त्राइका की शुरुआत की । 1991 में रूस का 15 देशों में विभाजन ।
115. अगस्त 1953 में रूस ने परमाणु बम का परीक्षण किया ।
Sunday, 15 July 2018
विश्व इतिहास
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment